IND vs SL: सीरीज के कार्यक्रम में हुआ एक और बड़ा बदलाव, अब इस समय खेले जाएंगे T20 और वनडे मैच
मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (15:21 IST)
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कभी श्रीलंका क्रिकेट कैंप से कोरोना के मामले सामने आते हैं, तो कभी सीरीज की तारीखों में बदलाव कर दिया जाता है। फैंस के लिए एक के बाद एक आती बुरी खबरों के बीच श्रृंखला से जुड़ी एक और अपडेट सामने आ रही है।
दरअसल, अब लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के सभी मैचों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। पहले एकदिवसीय मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाले थे, लेकिन अब इसकी टाइमिंग आधा घंटे बढ़ाकर दोपहर 3 बजे कर दी गई है। साथ ही जो टी20 मुकाबले पहले शाम 7 बजे से शुरू होने थे अब वह एक घंटे की देरी के साथ शाम 8 बजे से खेले जाएंगे।
पहले यह सीरीज भी 13 जुलाई से 25 जुलाई के बीच खेली जाने वाली थी, लेकिन अब इसका कार्यक्रम 18 से 29 जुलाई कर दिया गया है। सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव श्रीलंका क्रिकेट कैंप में कोरोना के दो मामले सामने के बाद हुआ था। पहले श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, उसके बाद टीम के डेटा एनालिस्ट जी टी निरोशन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।
बहरहाल, इस सीरीज को लेकर दोनों टीमों के फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज का आयोजन किया जाएगा और सभी मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि, 2017 के बाद टीम इंडिया पहली बार श्रीलंका दौरे पर जा रही है।
टीम इंडिया के अधिकांश सीनियर खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित इंग्लैंड के दौरे पर है, इसलिए इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, श्रीलंका टीम की कमान दासुन शनाका संभालते नजर आएंगे।