पुलिस ने बताया कि टीवीके, वीसीके और कुछ मुस्लिम समूहों सहित तमिल समर्थित संगठनों ने दो स्थानों पर सड़क को अवरुद्ध किया। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। कुछ स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प देखने को मिली।
चिदंबरम स्टेडियम के आसपास कमांडो और त्वरित कार्रवाई बल के जवानों सहित 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इससे पहले हुए प्रदर्शनों के दौरान कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन नहीं करने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। इस मुद्दे को लेकर द्रमुक सहित तमिलनाडु के राजनीतिक दल पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं। (भाषा)