चेन्नई सुपर किंग्स पर लगा प्रतिबंध समाप्त

शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (19:05 IST)
चेन्नई। फिक्सिंग के आरोपों के चलते आईपीएल से दो वर्षों के लिए प्रतिबंधित की गयी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पर लगे प्रतिबंध की अवधि एक दिन पहले समाप्त हो गई है और प्रशंसकों को अपनी इस टीम के एक बार फिर से धूम मचाने का बेसब्री से इंतजार है। 
               
फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, नई सुबह, लायंस। लंबा इंतजार आखिरकार समाप्त हुआ। समय है एक बार फिर से नए जोश के साथ चमकने का। आईपीएल की सबसे सफल कही जाने वाली सीएसके के लाखों प्रशंसकों ने ट्विटर पर संदेश भेजकर टीम पर प्रतिबंध समाप्ति का जश्न मनाया। 
 
टीम के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने हाल ही में कहा था कि सीएसके 2018 के आईपीएल सत्र में वापसी करेगी और महेन्द्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभालेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि धोनी के कुशल नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सभी सत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बेशुमार दौलत की धनी इस क्रिकेट लीग में दो बार खिताब जीत चुकी है। पिछले दो वर्ष टूर्नामेंट से बाहर रहने के बावजूद सीएसके के प्रति लोगों का क्रेज पहले जैसा ही बना हुआ है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें