आईपीएल टीम मिलने से राजकोट में जश्न : पुजारा

बुधवार, 9 दिसंबर 2015 (13:51 IST)
नई दिल्ली। भारतीय स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि देश में फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट ट्वंटी-20 के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नई टीम मिलने से गुजरात के राजकोट शहर में जश्न का माहौल है।

मोबाइल निर्माता कंपनी इंटेक्स ने राजकोट टीम को अगले 2 वर्षों के लिए मंगलवार को खरीदा जिसके बाद आईपीएल को नई टीम मिल गई। पुजारा राजकोट से हैं और उन्हें भी इस बात की बेहद खुशी है कि आईपीएल में उनके शहर की टीम शामिल की गई है।

पुजारा ने क्रिकइंफो से कहा कि राजकोट के लोग बेहद उत्साहित हैं और मुझे भी निजी तौर पर बहुत खुशी मिली है, क्योंकि मैं राजकोट में पैदा हुआ और वहां ही रहा। मेरा राजकोट से गहरा रिश्ता है और जब आप आईपीएल में उस शहर की टीम देखते हैं तो जाहिर तौर पर गर्व महसूस होता है। यदि मुझे इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने का मौका मिला तो मुझे बहुत खुशी होगी लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है।

27 वर्षीय पुजारा का मानना है कि आईपीएल टीम मिलने से राजकोट शहर में क्रिकेट के लिए एक बेहतर माहौल तैयार होगा और गुजरात राज्य के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। पुजारा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र टीम की ओर से खेलते हैं।

पुजारा ने कहा कि उदाहरण के तौर पर एक युवा क्रिकेटर, जो अंडर-19 सौराष्ट्र टीम या रणजी टीम का हिस्सा है, उसे इससे काफी मदद मिलेगी और वह जब गेंदबाजी करेगा तो सही आकलन कर सकेगा। यदि आपको आईपीएल के एक सत्र में 7 मैच मिलते हैं तो उतना अधिक समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यहां बिताएंगे और इससे जाहिर तौर पर पूरे क्षेत्र में क्रिकेट के लिए माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

फ्रेंचाइजी टीमें घरेलू क्रिकेटरों को कैंप का हिस्सा बनाने के लिए बुलाएंगी और इसलिए मौके मिलेंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें