चेतेश्वर पुजारा ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा, लक्ष्मण की बराबरी की

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (15:49 IST)
मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में अपने करियर का 17वां शतक बनाने के साथ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है जबकि वीवीएस लक्ष्मण की बराबरी कर ली है।


पुजारा ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को एमसीजी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर चौका लगाने के साथ अपने करियर का 17वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया। इस शतक के साथ पुजारा ने पूर्व कप्तान गांगुली के 16 टेस्ट शतकों को पीछे छोड़ दिया है।

पुजारा ने इसी के साथ लक्ष्मण के 17 टेस्ट शतकों की बराबरी भी कर ली है। लक्ष्मण ने 225 पारियों में 17 टेस्ट शतक बनाए थे जबकि पुजारा ने यह उपलब्धि 112 टेस्ट पारियों में हासिल की है, वहीं गांगुली ने 188 टेस्ट पारियों में 16 शतक बनाए थे।

सौराष्ट्र के बल्लेबाज ने अपनी 319 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर कुल 106 रन बनाए और भारतीय पारी में शीर्ष स्कोरर भी रहे। इसी के साथ पुजारा पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं जिन्होंने एमसीजी ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक बनाया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे ने एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक की उपलब्धि अपने नाम की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी