पुजारा ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति के बाद कहा कि हमारे लिये सबसे अहम चीज यह रही कि हम कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। टीम की बल्लेबाजी क्रम में कुछ भी गलत नहीं है। हमें स्पिन को खेलने में अच्छा समझा जाता है लेकिन पिछली तीन पारियों में हम इसके अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। मुझे उम्मीद है कि हम दूसरी पारी में बेहतर रणनीति के साथ उतरेंगे और वापसी करेंगे। (वार्ता)