सूखे के बाद पुजारा के बल्ले से आई बाढ़, काउंटी में जड़ा चौथा शतक
टेस्ट क्रिकेट में ख़राब फ़ॉर्म से जूझने के बाद पुजारा को श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम से हाथ धोना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने ससेक्स के लिए खेलने का मन बनाया था।
इस मैच में शाहीन शाह आफरीदी और पुजारा के बीच एक अच्छा मुक़ाबला देखने को मिला। पुजारा ने उन पर कवर्स की दिशा में एक बेहतरीन पंच से चौका लगाया, तो दूसरी ओर उनके साथी टॉम अल्सोप उनका अच्छा साथ देते दिखे।पुजारा का यह काउंटी में चार मैच की सात पारियों में चौथा शतक है, जिसमें उन्होंने डरहम और डर्बीशायर के ख़िलाफ़ दोहरे शतक भी लगाए थे।(वार्ता)