भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए चेतेश्वर पुजारा, वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं मिली जगह

शुक्रवार, 23 जून 2023 (15:54 IST)
12 जुलाई से West Indies वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल WTC fINAL में चेतेश्वर पुजारा Cheteshwar Pujara ने दोनों पारियों में अपना विकेट सस्ते में फेंका था। चेतेश्वर पुजारा को जगह ना मिलना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि अब शायद ही उनके बारे में बोर्ड दुबारा विचार करे। एक ही प्रारुप खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा जल्द ही अपना संन्यास भी घोषित कर सकते हैं।  

पुजारा की नाकामी भारत को बुरी तरह खली है क्योंकि वह लंबे समय से ससेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने के कारण सबसे ज्यादा तैयार थे। पुजारा ने 2021 में सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 रन की यादगार पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में बनाये 90 और 102 रन के अलावा 2022 में वह कुछ खास नहीं कर सके।
उन्होंने 2021 . 2023 डब्ल्यूटीसी चक्र में 17 टेस्ट खेलकर 32 की औसत से 928 रन बनाये जिसमें एकमात्र शतक शामिल है।

इस बदलाव के अलावा टीम इंडिया में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा कुछ खास बदलाव नहीं है। टीम की अगुवाई रोहित शर्मा के हाथों में ही है। टेस्ट टीम में वापसी कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 165 रन (89 और 46 रन ) बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत और ईशान किशन को मौका दिया गया है। गेंदबाजों के अलावा विराट कोहली का नाम भी टेस्ट दल में मौजूद है।

NEWS - India’s squads for West Indies Tests and ODI series announced.

TEST Squad: Rohit Sharma (Capt), Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal, Ajinkya Rahane (VC), KS Bharat (wk), Ishan Kishan (wk), R Ashwin, R Jadeja, Shardul Thakur, Axar Patel, Mohd.… pic.twitter.com/w6IzLEhy63

— BCCI (@BCCI) June 23, 2023
भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क, डोमिनिका में खेलेगी जबकि दूसरा टेस्ट और अंतिम टेस्ट मैच 20-24 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में खेला जायेगा। भारतीय टीम मौजूदा दौरे में अपना पहला एक दिवसीय मैच 27 जुलाई से केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेलेगी जबकि दूसरा वन डे केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस और तीसरा वनडे एक अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद में खेला जायेगा।

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी