किंगस्टन। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी अर्द्धशतक 6 पारियों पहले बनाया था लेकिन सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने कहा कि वे अपने फॉर्म को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं और टीम की सफलता में योगदान देकर खुश हैं। पुजारा वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में पहली पारी में सिर्फ 16 रन बना सके थे।
उन्होंने कहा कि मैंने पिछले टेस्ट में एक खराब शॉट खेला। पहले सत्र में मैंने मेहनत की थी, जब गेंद स्विंग ले रही थी। मैंने हमेशा अपनी भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाई है। मैंने अनिल कुंबले से भी बात की है और उन्होंने मुझे मेरी बल्लेबाजी के बारे में कुछ बातें बताईं। सबसे अहम यह है कि उन्होंने कहा कि वे अतीत में मेरे योगदान से खुश हैं और मौजूदा फॉर्म को लेकर सकारात्मक हैं।