पुजारा 9 भारतीय बल्लेबाजों की एलीट सूची में शामिल हो गए हैं जिनके नाम पर 50 या इससे अधिक प्रथम श्रेणी शतक दर्ज हैं। इस सूची में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ियों की सूची में 31 साल के पुजारा चौथे स्थान पर हैं। उनका स्थान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (65), दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला (52) और भारत के वसीम जाफर (57) के बाद आता है।