यॉर्कशायर के साथ पुजारा ने करार काफी सप्ताह पहले कर लिया था लेकिन इंग्लिश काउंटी टीम ने आईपीएल नीलामी के बाद जाकर इसकी घोषणा की है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पूर्व भारतीय बोर्ड ने 14 से 18 जून तक अफगानिस्तान के साथ भारतीय टीम के एकमात्र टेस्ट की घोषणा भी की है जो अफगान टीम का टेस्ट पदार्पण है।
पुजारा इस मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे लेकिन यॉर्कशायर को उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज हैम्पशायर दौरे के लिए समय पर वापसी कर लेंगे। दूसरे विदेशी बल्लेबाज के शामिल होने से यॉर्कशायर के पास 2018 में टेस्ट के शीर्ष छह में से तीन बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे, जिनमें जो रूट तीसरे नंबर पर हैं। रूट को भी आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा।
मोक्सन ने कहा हम उनके टीम से जुड़ने पर खुश हैं। उनकी मौजूदगी से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का दबाव कुछ कम होगा। जैसा उन्होंने 2015 में किया था उम्मीद है कि वह इस बार भी इंग्लिश परिस्थितियों में वैसा ही खेलेंगे। पुजारा ने पिछले सत्र में नॉटिंघमशायर की ओर से खेला था और डर्बीशायर के लिए भी काउंटी खेल चुके हैं।