गेल के बल्ले का कहर, जिस टीम ने निकाला बाहर, उसे ही गेल ने बाहर कर दिया

सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (12:24 IST)
टी 20 क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कराची किंग्स को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL-17) के प्लेऑफ में पहुंचा दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्होंने पिछले सीजन के चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में 17 गेंदों 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम को  जीत दिलाई। 
 
अब 1 मार्च को इसी इस्लामाबाद यूनाइडेट के खिलाफ कराची किंग्स की टीम दूसरे प्ले ऑफ (सेकंड क्वालिफाइंग फाइनल) में उतरेगी. यह दूसरा प्ले ऑफ लीग चरण में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होगा। 
 
लाहौर कलंदर्स की टीम से क्रिस गेल पीएसएल के पहले सीजन में खेले थे, लेकिन जब उन्होने खास रन नहीं बनाए तो इस टीम ने गेल को बाहर कर दिया। अब गेल ने अपने धमाके से उसे लीग से बाहर कर दिखाया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें