टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टुअर्ट कॉवेंट्री ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, टीम ने दोबारा से गेल को साइन नहीं करने का फैसला किया है। टीम की इंटरनेशनल साइनिंग जल्द होगी, लेकिन गेल उसका हिस्सा नहीं होंगे।
विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने महिला पत्रकार चार्लोट से कहा था, क्या आपको लगता है कि आप मेरा भारी बैट उठा सकती हैं। मैं साफ कहता हूं कि आपको ये बैट उठाने में दोनों नाजुक हाथ लगाने होंगे। मेरे हिसाब से तो आपके कई अश्वेत व्यक्तियों से संबंध रहे होंगे।