गेल ने कहा कि जब आप भारतीय बल्लेबाजों की बात करते हैं तो केएल (राहुल) ऐसे खिलाड़ियों में से एक हैं, जो मेरे दिमाग में आते हैं। मैं उम्मीद करूंगा कि वे विराट कोहली की तरह शानदार खिलाड़ी बनें। विराट के बाद उन्हें टीम का दायित्व उठाना चाहिए।
गेल ने हालांकि राहुल को बेवजह दबाव नहीं लेने की नसीहत देते कहा कि उनके लिए यह जरूरी है कि वे बेवजह दबाव न लें और उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए तथा किसी से प्रतिस्पर्धा से बचना चाहिए। अपने 5वें विश्व कप में खेलने के लिए तैयार 39 साल के गेल ने कहा कि भारत में आपके पास प्रतिभा की कमी नहीं है और ज्यादातर खिलाड़ियों को खेलने का मौका भी नहीं मिलता है।