पोर्ट ऑफ स्पेन। क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ बारिश से प्रभावित तीसरे एकदिवसीय में बुधवार को तूफानी खेलने के बाद जिस तरह से दर्शकों का अभिवादन किया, उससे लगा कि उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल लिया।
मैदान से बाहर जाते समय गेल ने अपने हेलमेट को बल्ले के ऊपर लगा दिया। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी खड़े होकर उनका अभिवादन किया। गेल ने अपने करियर में 301 मैचों में 25 शतक और 54 अर्द्धशतक की मदद से 10,480 रन बनाए हैं। उन्होंने 103 टेस्ट में 15 शतकीय पारी के दम पर 7,214 रन बनाए हैं।
गेल ने पिछले कई वर्षों से टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेला है। वे एकदिवसीय श्रृंखला के बाद भारत के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में खेलना चाहते थे, लेकिन जमैका में होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज टीम में जगह नहीं दी। वे एकदिवसीय श्रृंखला से पहले खेली गई टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।