मजबूत होगी आरसीबी की गेंदबाजी, इंग्लेैंड से आएंगे जॉर्डन

मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (11:26 IST)
बेंगलुरु। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को अनुमति दिए जाने के बाद उनके आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ हो गया है और अब वह जल्द ही टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।
 
जार्डन टीम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की जगह लेंगे जो पैर की चोट के कारण आईपीएल से बाहर चल रहे हैं।
 
अंतिम ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करने की क्षमता रखने वाले जार्डन के आने से निश्चित रूप से बेंगलुरु की टीम को मजबूती मिलेगी। जार्डन ने भारत में हाल ही में सम्पन्न आईसीसी ट्वंटी-20 विश्वकप में शानदार गेंदबाजी कर इंग्लैंड को उपविजेता बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी। 
 
ईसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ अगामी टेस्ट सीरीज को देखते हुए अपने खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन अब उसने सीमित ओवरों में टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की छूट दे दी है।
 
ईसीबी के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि हमारी योजना सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा सुधार करने की है और हमें खुशी है कि जार्डन आईपीएल में खेलेंगे। इस प्रतिष्ठित भारतीय लीग में खेलने से उन्हें खुद को सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए विकसित करने में मदद मिलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें