दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 नवंबर से शुरू हो रहे दौरे में 3 वनडे और 1 ट्वंटी-20 मैच खेला जाना है। मौरिस को दोनों प्रारूपों के लिए टीम में शामिल किया गया है। मौरिस को इस वर्ष आईपीएल के दौरान पीठ में चोट लग गई थी और उसके बाद वह राष्ट्रीय टीम के श्रीलंका दौरे और हाल ही में घरेलू जिम्बाब्वे सीरीज में खेल नहीं सके थे।
31 वर्षीय मौरिस ने हालांकि टाइटंस के लिए जबरदस्त वापसी की और 66 रन पर 6 विकेट के प्रदर्शन की बदौलत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह मिल गईं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के चयन पैनल के लिंडा जोंडी ने कहा, चार दिवसीय फ्रेंचाइजी के टूर्नामेंट में मौरिस सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और निचले क्रम पर भी उनकी बल्लेबाजी कमाल की है।
टीम इस प्रकार है - फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), फरहान बेहारडिएन, क्विंटन डी काक, रीजा हैंड्रिक्स, इमरान ताहिर, हेनरिच क्लासेन, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, लुंगीसैनी एनगिदी, आंदिले फेखलुकवाया, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, डेल स्टेन।