चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखूंगा आईपीएल फार्म : क्रिस वोक्स

बुधवार, 17 मई 2017 (19:21 IST)
लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स आईपीएल 10 में अपनी शानदार फार्म को जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखना चाहते हैं। वोक्स को अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
              
28 वर्षीय वोक्स आईपीएल 10 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से अब तक 13 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं और वह कोलकाता के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन अब वे स्वदेश लौट चुके हैं। वोक्स को अगले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद वे एक जून से अपने ही घर में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे। 
              
वोक्स ने कहा, वनडे टूर्नामेंट में खेलने के लिए टी-20 क्रिकेट का अनुभव होना काफी महत्त्वपूर्ण होता है। टी-20 की तरह ही एकदिवसीय क्रिकेट में भी आपको डैथ ओवरों में गेंदबाजी करनी होती है। मुझे पूरी उम्मीद है कि अपनी इस फार्म को वनडे में भी जारी रखूंगा।  
               
कोलकाता की टीम ने वोक्स को उनके आधार मूल्य से भी अधिक कीमत दो करोड़ रुपए की राशि में खरीदा था। वोक्स ने कहा कि आईपीएल में खरीदे जाने से पहले उन्होंने इसके बारे में काफी कुछ सोचा था। 
             
वोक्स ने कहा, मैंने सोच रखा था कि या तो मैं आईपीएल में खेलूंगा या फिर आराम करूंगा। इसलिए मैंने अपना आधार मूल्य इतना अधिक रखा था, लेकिन जितनी राशि मुझे मिली, उसकी मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी। जब मुझे पता चला तो यह मेरे लिए हैरान करने वाली बात थी। अपनी कोचिंग में आईपीएल में कोलकाता को दो बार खिताब जिताने वाले इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने वोक्स को आईपीएल में खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित किया था।
            
ऑलराउंडर ने कहा, कोच बेलिस ने इसमें खेलने के लिए मुझे बहुत प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझसे कहा कि आप वहां जाओ खेलो, अपने खेल में सुधार करो और अनुभव हासिल करो। जब कोई आपसे कुछ उम्मीद रखता है तो उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है। वैसे भी एक खिलाड़ी के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है। मुझे खुशी है कि मैंने दबाव में भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और अब इसी प्रदर्शन को मैं चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोहराना चाहता हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें