हालांकि इस बार कहानी में ट्विस्ट है। इस बार गेल ने डेट प्रपोज नहीं की बल्कि उनकी दिल्ली की एक फैन ने उन्हें डेट के लिए चलने का कहा है। गेल की फैन मिस आरोही ने सोशल मीडिया के माध्यम से गेल को कहा, "मेरा दिल गेल के लिए धड़कता है, क्या मुझे आपके साथ एक डेट मिल सकती है?" खास बात है कि गेल ने इस फैन को रिप्लाई किया और सोशल मीडिया पर लिखा, "तुम और मैं डेट पर जा सकते हैं अगर बिल तुम करो तो..."