बीसीसीआई अधिकारियों से मिलेगा सीओए

सोमवार, 3 अप्रैल 2017 (08:19 IST)
प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारियों को पांच अप्रैल को हैदराबाद में बैठक के लिए बुलाया है।
 
यह बैठक सीनियर उपाध्यक्ष सीके खन्ना, संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के साथ होगी जिनके इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें चरण के उद्घाटन समारोह के लिए  ‘साइबर सिटी’ में होने की उम्मीद है।
 
पता चला है कि विनोद राय और विक्रम लिमए इन तीन अधिकार‍ियों से मुलाकात करके सुनिश्चित करना चाहेंगे कि आईपीएल का आयोजन बिना किसी परेशानी के हो जाए।
 
वे नौ अप्रैल को होने वाली विशेष आम बैठक के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं जिसमें एन श्रीनिवासन का गुट आईसीसी बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप में भेजने के लिए तमिलनाडु के इस दिग्गज के नाम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें