लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए आई बुरी खबर, यह ऑलराउंडर हुआ बाहर

मंगलवार, 7 जून 2022 (16:36 IST)
लंदन:लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट की करिश्माई बल्लेबाजी के कारण हार का स्वाद चखने वाली न्यूजीलैंड की टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। न्यूज़ीलैंड के ऑल-राउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम एड़ी की मांसपेशी फटने के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गये हैं। हेनरी निकोल्स के कवर के रूप में बुलाये गये माइकल ब्रेसवेल को डी ग्रैंडहोम की जगह टीम में शामिल किया गया है।

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के दूसरे सत्र में गेंदबाज़ी करते हुए डी ग्रैंडहोम की एड़ी में चोट आई थी, जिसके बाद वह टेस्ट मैच से बाहर हो गये थे। अब एमआरआई स्कैन में सामने आया है कि उनकी एड़ी की मांसपेशी फट गयी है। न्यूज़ीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा है कि डी ग्रैंडहोम को ठीक होने में 10-12 हफ्ते का समय लगेगा।

स्टेड ने कहा, “डी ग्रैंडहोम हमारी टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और सीरीज़ के शुरुआती हिस्से में उन्हें चोट लगना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें उनकी कमी महसूस होगी।”न्यूज़ीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट 10 जून से ट्रेंट ब्रिज में खेलना है।

Squad News | Gary Stead with an update on Colin de Grandhomme's injury and the squad for the next two Tests against England. #ENGvNZ pic.twitter.com/giDyfv6zqX

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 7, 2022
इंग्लैंड के मैदान साउथम्प्टन में ही भारत को हराकर 2021 की विश्व टेस्ट चैंपियन बनी न्यूजीलैंड टीम के लिए यह एक बुरी खबर है क्योंकि डि ग्राहोम गेंद और बल्ले से दोनों के साथ टीम की मदद कर सकते थे।

पहली पारी में उनकी 50 गेंदो में नाबाद 42 रनों की पारी के कारण ही न्यूजीलैंड 132 रन बना पाई थी। दूसरी पारी में वह भले ही 0 पर आउट हो गए थे। गेंदबाजी में वह काफी किफायती साबित हो रहे थे। पहली पारी में उन्होंने 8 ओवरों में 24 रन दिए थे और जो रूट का मूल्यवान विकेट लिया था। हालांकि दूसरी पारी में वह 3.5 ओवर में 3 रन देकर अपना ओवर पूरा करने ही वाली थी कि उनको चोट लग गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी