ऑस्ट्रेलिया में Corona के कारण घरेलू क्रिकेट रद्द

मंगलवार, 17 मार्च 2020 (16:57 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के कारण अपना घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट रद्द कर दिया जिसमें न्यू साउथवेल्स को चैंपियन घोषित किया गया। टूर्नामेंट के आखिरी दौर के मुकाबले पहले ही रद्द कर दिए गए थे। 9 दौर में आगे रही न्यू साउथवेल्स को विजयी घोषित किया गया।
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला भी रद्द कर दी गई जिसमें दर्शकों के बिना खेला गया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने सुझाव दिया है कि सामुदायिक क्रिकेट पर भी रोक लगनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 400 मामले आ चुके हैं जिसमें 5 लोग मारे जा चुके हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी