वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से बाहर किए जाने पर अब नई टीम से जुड़ना चाहते हैं कूल्टर नाइल

गुरुवार, 25 जून 2020 (17:17 IST)
मेलबर्न। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अनुबंधित सूची से बाहर होने से निराश ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने कहा कि वह आगामी सत्र में नए राज्य की टीम का प्रतिनिधित्व कर अधिकारियों के उन्हें बाहर करने के फैसले को गलत साबित करना चाहते हैं। 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल मार्श कप में 17 विकेट चटकाकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 6 साल में तीसरा खिताब दिलाने में मदद की। उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट पर ध्यान लगाने का फैसला किया जिसके बाद उनके अनुबंध को बढ़ाया नहीं गया। 
 
ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर के क्रिकेट में 86 विकेट चटकाने वाले कूल्टर नाइल ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘मैं अब वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सामना करना चाहूंगा। मैं निश्चित रूप से इसके लिए तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि खिलाड़ियों का इस फैसले से कोई लेना देना नहीं है और कुछेक ने खुले तौर पर कहा है कि वे इससे निराश हैं लेकिन कोई बात नहीं मैं यह फैसला करने वालों को गलत साबित करूंगा, मैं निश्चित रूप से यह मौका हासिल करूंगा।’ 
 
कूल्टर नाइल ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी पर पूरा भरोसा है और मार्श कप से पहले जो भी मौका मिलेगा, वह इसे ले लेंगे। इस तेज गेंदबाज ने 2009 में पदार्पण के बाद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए 39 वनडे मैचों में 82 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं खेलना चाहता हूं। मैं पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज था, मुझे लगता है कि मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं अब भी काफी कुछ दे सकता हूं।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी