इर्विन का शतक, जिम्बाब्वे की न्यूजीलैंड पर रोमांचक जीत

रविवार, 2 अगस्त 2015 (22:41 IST)
हरारे। क्रेग इर्विन का अपने करियर का पहला शतक रोस टेलर और केन विलियम्स की शानदार पारियों पर भारी पड़ गया जिससे जिम्बाब्वे ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से पराजित किया। 
अनुभवी टेलर ने 112 और कप्तान केन विलियमसन ने 97 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। ग्रांट इलियट ने भी 32 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 303 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। 
 
लेकिन इर्विन के इरादे कुछ और थे। उन्होंने 108 गेंदों पर 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 130 रन की पारी खेली और जिम्बाब्वे ने केवल 49 ओवरों में तीन विकेट पर 304 रन बनाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। 
 
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे गए इर्विन को सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मास्कादजा का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 84 रन की पारी खेली। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। चामू चिभाभा ने 42 और कप्तान एल्टन चिगुंबुरा ने 26 रन का योगदान दिया। 
 
इर्विन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। यह दूसरा अवसर है जबकि जिम्बाब्वे ने 300 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2011 में बुलावायो में 329 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें