इसके बाद स्पिनर आदिल राशिद और मोईन अली ने मिलकर सात विकेट लिए जिससे इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से हराया। यह इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है जबकि ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार। बेट स्टोक्स और क्रिस वोक्स के चोटिल होने के कारण बाहर होने से इंग्लैंड ने अपना गेंदबाजी आक्रमण मजबूत करने का फैसला किया।