टी-20 क्रिकेट में शाहीन और जमान के कमाल से पाकिस्तान ने की सीरीज में बराबरी

शनिवार, 10 नवंबर 2018 (16:38 IST)
अबू धाबी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी (38 रन पर 4 विकेट) और ओपनर फखर जमान की 88 रन की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में शुक्रवार को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।


न्यूजीलैंड की टीम रॉस टेलर की 120 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के से सजी नाबाद 86 रन की बेहतरीन पारी के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी। शाहीन ने 38 रन पर 4 विकेट और हसन अली ने 59 रन पर 2 विकेट लिए।

पाकिस्तान ने 40.3 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाकर मैच जीत लिया। ओपनर जमान ने 88 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 88 रन की मैच विजयी पारी खेली। बाबर आजम ने 46 और मोहम्मद हफीज ने नाबाद 27 रन बनाए। लोकी फर्गुसन ने 60 रन पर 3 विकेट लिए। शाहीन आफरीदी को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी