संन्यास का फैसला नहीं बदलेगा : एलेस्टेयर कुक

गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (19:58 IST)
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि उनका संन्यास का फैसला अटल है और इस पर दोबारा विचार करने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
 
 
इंग्लैंड के ओपनर कुक ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की 60 रनों की जीत के बाद ऐलान किया था कि वे सीरीज के 5वें टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। कुक ने भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि अपने संन्यास के फैसले पर वे पुनर्विचार नहीं करेंगे। 
 
33 वर्षीय कुक ने कहा कि वे काउंटी टीम एसेक्स के साथ खेलना जारी रखेंगे जिनके साथ उन्होंने 3 और साल का अनुबंध कर लिया है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि भविष्य में चाहे कुछ भी हो, वे अब टेस्ट क्रिकेट में नहीं लौटेंगे। 
 
यह पूछने पर कि यदि अगली गर्मियों में एशेज में उनकी जरूरत पड़ती है और यदि वे उस समय तक काउंटी में ढेरों रन बना रहे हों तो क्या वे अपना फैसला बदलना पसंद करेंगे? कुक ने कहा कि मैं अपने फैसले पर डटे रहना पसंद करूंगा। मैं संन्यास ले चुका हूं, यह निर्णय अंतिम है और यह बदलेगा नहीं।
 
कुक अपने 161वें टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। कुक की तीसरी संतान का जन्म अगले सप्ताह के शुरू में होना है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी