ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले 'मैच ऑस्ट्रेलिया' लांच किया

शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (20:09 IST)
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 से पूर्व ‘मैच ऑस्ट्रेलिया खेल व्यवसाय कार्यक्रम’ लांच किया जिसका लक्ष्य उद्योग, निवेश, पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा को बढ़ावा देना है।
 
उद्योग एवं निवेश मंत्री एंड्रयू रोब ने शुक्रवार को यहां मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड के साथ इसकी घोषणा की।
 
रोब ने कहा कि इस कार्यक्रम से भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज जैसे प्रतिभागी देशों के साथ व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा।
 
रोब ने कहा कि यह टूर्नामेंट 2015 में दुनिया की सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी जिससे दुनिया की जनसंख्या का 5वां हिस्सा जुड़ा होगा और टेलीविजन पर इसके दर्शकों की संख्या 1 अरब से अधिक होगी। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें