वित्तीय रूप से मजबूत हुआ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (15:59 IST)
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पूर्व गुरुवार को अपनी मजबूत वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा पेश किया।
 
सीए ने कहा कि गर्मियों के सत्र की समाप्ति के बाद उसके लगभग 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (26 करोड़ 20 लाख डॉलर) के राजस्व के बढ़कर 36 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (31 करोड़ 50 लाख डॉलर) होने की उम्मीद है।
 
वर्ष 2013-14 से 2016-17 के 4 साल के समय के दौरान सीए के कुल राजस्व के एक अरब 22 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होने की उम्मीद है, जो 4 साल के पिछले समय के दौरान 73 करोड़ 60 लाख डॉलर था।
 
सीए ने कहा है कि वित्तीय रूप से इससे पहले वह कभी इतनी बेहतर स्थिति में नहीं था और वह अहम परियोजनाओं पर 3 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर खर्च करेगा जिसमें देशभर में जमीनी स्तर पर कई कार्यक्रम भी शामिल है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले कभी इतना लोकप्रिय नहीं था।
 
सदरलैंड ने कहा कि प्रशंसकों के नजरिए से पिछली गर्मियों में एशेज में (इंग्लैंड का) 5-0 से वाइटवाश, मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर विश्व रिकॉर्ड 91,112 लोगों की मौजूदगी, गर्मियों में 17 लाख लोगों का क्रिकेट देखने पहुंचना और राष्ट्रीय टीवी पर बड़ी संख्या में दर्शक- यह दर्शाता है कि ऑस्ट्रेलिया की जनता क्रिकेट से प्यार करती है।
 
सदरलैंड ने भरोसा जताया कि अगले साल फरवरी और मार्च में होने वाले आईसीसी विश्व कप से ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट का दर्जा और बढ़ेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें