साल 2015 क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहा। भारतीय क्रिकेट में कई उतार चढ़ाव इस साल देखे गए। भारत ने साल 2015 में कुल तीन टेस्ट सीरीज खेली। हालांकि इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 से 6 जनवरी तक खेला गया सिडनी टेस्ट शामिल नहीं है, क्योंकि यह सीरीज दिसंबर 2014 में शुरू हुई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 जीता। 2 से 6 जनवरी तक खेला गया सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा।
टेस्ट क्रिकेट में साल 2015 में भारतीय टीम का प्रदर्शन : भारतीय टीम ने इस साल कुल तीन टेस्ट सीरीज खेली, जिनमें से दो विदेशी ज़मीं पर थीं। भारत ने इनमें से दो टेस्ट सीरीज अपने नाम की, जबकि बांग्लादेश में खेली गई टेस्ट सीरीज का एकमात्र मैच ड्रॉ रहा।। भारत ने अगस्त 2015 में श्रीलंका को श्रीलंका मे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 हराया। नवंबर में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया।