सूर्यकुमार ने कहा वनडे क्रिकेट सीखना चाहता हूं, तो फैंस ने याद दिलाई नानी कहा एशिया कप सामने है

मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (16:35 IST)
भारत की एकदिवसीय एशिया कप टीम में चुने गये दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि वह 50 ओवर प्रारूप को समझने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिये उत्सुक हैं।हालांकि उनका यह बयान क्रिकेट फैंस के गले नहीं उतरा। फैंस ने कहा कि एशिया कप सामने है और सूर्यकुमार अभी भी सीखने की बात कर रहे हैं। इसके अलावा सूर्याकुमार को फैंस ने इस प्रारुप में उनका खराब प्रदर्शन भी याद दिलाया।

Skills mere jhaat bhar
Approach ki baat karu raat bhar https://t.co/Zw6GCpGwDn

— Superstarr Rizz (@SiddViz) August 28, 2023

Indian team tumhare practice and improvement ke liye nahi hai. Apne Mumbai Jaa udhar Kara kar ye improvement.  people are waiting in line to get the opportunity and tumse 40 ball nahi khele jaate. https://t.co/3Oy1dAHLEm

— Archer (@poserarcher) August 28, 2023

When ?? Wc ke liya sirf 2 mahine kuch hai https://t.co/NvpbXa5lYL

— Mohammed Afroz (@afrozhussain444) August 28, 2023

I will never understand why they are pushing this guy so much. He is openly accepting that he is not been able to crack the format. Why are they testing Faith?? https://t.co/9JWqJR6PnA

— Yuviz (@rulesyuvi) August 28, 2023

@vikrantgupta73 u were saying he has experience of domestic matches. Kahan hai list A ka experience? Bhai sahab india ki team me aake ODI khelna seekh rahe hain. Such is our coach n captain who got mad for his T20 glory shots and picked him up in ODIS and u people hype him.. https://t.co/LnFGng9VtU

— Deepak  (@DE_WA05) August 28, 2023
टी20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके सूर्यकुमार ने 26 वनडे मैचों में 24.3 की औसत से सिर्फ 511 रन बनाये हैं। भारतीय टीम प्रबंधन ने हालांकि सूर्यकुमार के प्रभावशाली क्रिकेट को देखते हुए उन्हें एशिया कप के लिये चुना है। उन्होंने कहा कि शीर्ष एशियाई टूर्नामेंट में टीम प्रबंधन उन्हें जिस किरदार में देखना चाहेगा, वह उसे निभाने की कोशिश करेंगे।

सूर्यकुमार ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मुझे लगता है कि जो भूमिका मुझे दी जाएगी, मैं उस भूमिका को निभाने की कोशिश करूंगा। अगर भूमिका बदलती है तो मैं वह भी करने की कोशिश करूंगा। यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिये उत्सुक हूं।"

उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से यह प्रारूप सबसे चुनौतीपूर्ण है। इसके पीछे वजह ये है कि यहां आपको तीनों प्रारूपों की तरह खेलना होता है। सबसे पहले शांति और धैर्य के साथ क्रीज पर पांव जमाना, फिर अच्छी तरह एक-दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ाना और इसके बाद अंत में टी20 की तरह खेलना। इसलिए इस प्रारूप में संतुलन बहुत महत्वपूर्ण है और इसी कारण से मैं बहुत अभ्यास कर रहा हूं। राहुल सर, रोहित भाई और विराट भाई के साथ इस संबंध में बातचीत भी कर रहा हूं। उम्मीद है इस टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ मैं प्रारूप को समझ लूंगा।"

भारत अपने एशिया कप की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। एशिया कप के बाद भारत तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि आठ अक्टूबर से रोहित शर्मा की टीम को अपना विश्व कप अभियान शुरू करना है। सूर्यकुमार अगर एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें भारतीय सरज़मीन पर होने वाले विश्व कप का टिकट मिलना लगभग तय है।

सूर्यकुमार ने कहा, "मैं बस अपना इरादा बनाए रखने की कोशिश कर रहा हूं। कम से कम उसी दृष्टिकोण को अपनाने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि जब आप यह खेल खेल रहे हों तो अपने दृष्टिकोण पर कायम रहना बहुत महत्वपूर्ण है। लेकिन मैं साथ ही स्थिति के अनुसार खेलने की कोशिश कर रहा हूं। उदाहरण के लिये अगर मैं 30वें ओवर में बल्लेबाजी करने जा रहा हूं और 20 ओवर बचे हैं तो शुरू से ही मैं अपना खेल उस तरह नहीं खेल सकता जैसे मैं टी20 में खेलता हूं क्योंकि वहां हमारा सिर्फ एक विकेट गिरा होगा और यहां चार विकेट, इसलिए मुझे उस स्थिति के हिसाब से खेलना होगा। मैं प्रारूप को समझने के लिये अभ्यास कर रहा हूं और उम्मीद है कि मैं जिस तरह की तैयारी कर रहा हूं, उससे मैं इसमें ढल पाऊंगा।'

वेबदुनिया पर पढ़ें