होल्डर ने कहा, हम अपनी क्षमता से न्याय नहीं कर पाए

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (14:39 IST)
मुंबई। विंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में उनके खिलाड़ी अपनी क्षमता के साथ सही न्याय नहीं कर पाए और उम्मीद जताई कि निर्णायक मुकाबले में उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी।
 
 
होल्डर ने विंडीज की 224 रन की करारी हार के बाद कहा कि हमने निश्चित तौर पर अच्छा खेल नहीं दिखाया। हमने जिस तरह से श्रृंखला की शुरुआत की और आज से पहले तक हमने जैसा प्रदर्शन किया उसे देखते हुए हम वास्तव में सोमवार को अपनी क्षमताओं से न्याय नहीं कर पाए।
 
उन्होंने कहा कि हमने ढेर सारे रन लुटाए। विकेट बहुत अच्छा था। यह ऐसा विकेट था जिस पर एक बार जमने के बाद आप वास्तव में बड़ा स्कोर बना सकते थे। दुर्भाग्य से हमारे किसी बल्लेबाज ने खुद को लंबी पारी खेलने का मौका नहीं दिया।
 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और अंबाती रायुडु के शतकों से 5 विकेटों पर 377 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद विंडीज को 153 रन पर आउट कर दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी