बोर्ड एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसने पृथ्वी शॉ (8) और हनुमा विहारी(3) को 40 के स्कोर तक गंवा दिया। मयंक और नायर ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। मयंक और नायर के विकेट 13 रन के अंतराल पर गिरे और बोर्ड एकादश का स्कोर चार विकेट पर 145 रन हो गया।