अंकित ने विंडीज के खिलाफ ठोका नाबाद शतक

शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (18:36 IST)
वडोदरा। अंकित बावने (नाबाद 116) के शानदार शतक और मयंक अग्रवाल के 90 रन की बदौलत भारतीय बोर्ड एकादश ने भ्रमणकारी विंडीज के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी छह विकेट पर 360 रन बनाकर घोषित कर दी।
 
 
अंकित ने 191 गेंदों पर नाबाद 116 रन में 15 चौके लगाए। मयंक ने 111 गेंदों पर 90 रन की पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए। कर्नाटक के 27 वर्षीय मयंक अपना नौवां प्रथम श्रेणी शतक बनाने से मात्र 10 रन से चूक गए जबकि औरंगाबाद के 25 वर्षीय अंकित ने अपना 18वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया। 
 
कप्तान करूण नायर ने 60 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 29 रन और श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। जलज सक्सेना 18 रन पर नाबाद रहे। 
 
बोर्ड एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसने पृथ्वी शॉ (8) और हनुमा विहारी(3) को 40 के स्कोर तक गंवा दिया। मयंक और नायर ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। मयंक और नायर के विकेट 13 रन के अंतराल पर गिरे और बोर्ड एकादश का स्कोर चार विकेट पर 145 रन हो गया। 

अय्यर और अंकित ने पांचवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर बोर्ड एकादश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पहले दिन की समाप्ति तक बोर्ड एकादश ने 360 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। विंडीज के लिए लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने 104 रन पर तीन विकेट और शैनन गैबरिएल ने 41 रन पर दो विकेट लिए। 
 
इस बीच विंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच अपनी दादी के निधन के कारण अभ्यास मैच छोड़कर बारबाडोस वापिस चले गए। वह भारत के खिलाफ चार अक्टूबर से राजकोट में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपनी टीम से जुड़ जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी