समाचार चैनल ने वर्ष 2011 से 2012 के बीच कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगाए हैं जिसके मुताबिक इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों पर 7 मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर 5, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर 3 जबकि अन्य टीमों के खिलाड़ियों पर कम से कम 1 मैच में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप हैं।
जिन मैचों में फिक्सिंग के आरोप लगे हैं उनमें लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत बनाम इंग्लैंड, केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कई मैच शामिल हैं। कई मैचों में तो एक से अधिक बार फिक्सिंग की गई है जबकि कुल 15 मैचों में 26 बार फिक्सिंग हुई है।