कुंबले ने उन्हें कोच बनाए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यह भारी जिम्मेदारी है और मैं इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हूं। कोच हमेशा बाद में आते हैं और खिलाड़ी हमेशा पहले रहते हैं। मेरी रणनीति सिर्फ जीतना रहेगी।
पूर्व लेग स्पिनर ने साथ ही कहा, आगामी सीरीज के लिए मेरे पास अल्प और दीर्घकालीन योजना है। मैं अकेले कोई योजना नहीं बना सकता, इसके लिए खिलाड़ियों का सहयोग जरुरी है। मैं सौरभ, सचिन, लक्ष्मण और द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के साथ बैठकर बात करूंगा कि भारतीय क्रिकेट को ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए क्या किया जा सकता है।