बांग्लादेश की टीम एक समय दो विकेट पर 192 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन फिर उसने छह रन के अंतराल में तीन विकेट गंवा दिए और दिन की समाप्ति तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 214 रन हो गया। तमीम इकबाल ने 49, सौम्य सरकार ने 61, इमरूल काएस ने 34 और शब्बीर रहमान ने 42 रन बनाए।