बोडेन के अलावा डैरेक वाकर और फिल जोन्स को भी अंतरराष्ट्रीय पैनल की सूची से बाहर कर दिया गया है। इन तीनों को हालांकि अंपायरों के राष्ट्रीय पैनल में जगह दी गई है। बोडेन, वाकर और जोन्स की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों शॉन हेग, क्रिस ब्राउन और वेन नाइट्स को पदोन्नति देते हुए अंतरराष्ट्रीय अंपायरों की सूची में शामिल किया गया है।