154 रनों का पीछा करने उतरी सेंट कीट्स की टीम ने जमैका को जोरदार टक्कर दी लेकिन अंत में बेहद रोमांचक मुकाबले में उसे 5 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी। जमैका की तरफ से विलियम्स ने 23 रन पर तीन विकेट लिया। सेंट कीट्स की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। (वार्ता)