गेल ने 'सिक्स मशीन : आई डोंट लाइक क्रिकेट.आई लव इट' किताब में लिखा कि कुछ खिलाड़ी रिकॉर्ड को लेकर चिंतित रहते हैं। जब ब्रायन लारा उस मैच में 4 रन पर आउट हो गए थे तब वे ड्रेसिंग रूम में बैठकर किताब पढ़ रहे थे। थोड़ी-थोड़ी देर में वे बालकनी में जाकर स्कोर बोर्ड देखते और फिर आकर बैठ जाते। रामनरेश सरवन उन्हें देख रहा था। जितनी बार ब्रायन बाहर आकर मेरा स्कोर देखते, उनकी चिंता बढ़ जाती।
उन्होंने कहा कि जब मैं लंच और चाय के दौरान आया तो उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा। कोई सलाह नहीं दी कि ऐसे ही खेलते रहो या टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाओ। जब मैं वापस गया तो फिर वह कुछ देर ड्रेसिंग रूम में और कुछ देर बालकनी में आकर मेरा स्कोर देखने लगे। गेल 317 रन पर आउट हो गए और लारा का 400 रन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।
गेल ने लिखा कि लोग बातों को गलत समझते हैं। शायद मेरी बल्लेबाजी की वजह से, क्योंकि मैं बहुत शॉट खेलता हूं तो उन्हें लगता है कि मैं लापरवाह हूं। टीवी पर शायद ऐसा लगता है। मैं अपने शॉट खेलता हूं और आउट हो जाता हूं।