निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए जमैका ने गेल की तूफानी पारी के बलबूते मात्र तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। गेल का यह ट्वंटी-20 करियर में 18 वां शतक था। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए मात्र 54 गेंदों पर छह चौकों और 11 गगनचुंबी छक्कों की मदद से शतक जड़ दिया। (वार्ता)