गेल ने कहा कि मैं अपनी पहली किताब के विमोचन पर बेहद रोमांचित हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह किताब जल्द ही ज्यादा से ज्यादा प्रशंसको के पास होगी। इस किताब में क्रिकेट तथा इससे इतर उन तमाम बातों तथा अनुभवों का उल्लेख किया गया है जिन्हें मैं लोगों के साथ साझा करना चाहता था। मैं किसी भी सूरत में उबाऊ नहीं होना चाहता हूं और मुझे लगता है कि मैं हर तरह से मनोरंजक और सिक्स मशीन हूं।'
बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि इस किताब का शीर्षक खुद अपने आप में गेल के बारे में बहुत सी चीजें बयां करता है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस किताब में प्रशंसकों को इस विस्फोटक बल्लेबाज के बारे में तमाम रोचक जानकारियां हासिल होंगी। गेल अपनी विस्फोटक शैली से हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। मैं बेहद हर्ष का अनुभव कर रहा हूं कि मैं उनकी आत्मकथा के लांचिंग के मौके पर यहां उपस्थित हूं।"
पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग ने कहा कि गेल अपनी आक्रामक खेल शैली के कारण दर्शकों का सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाले क्रिकेटर हैं। क्रिकेट से उनका अपार लगाव उनके खेल में साफ दिखता है। मुझे खुशी है कि उनकी आत्मकथा के जरिए लोग उनके बारे में और जान सकेंगे और यह विश्वभर में सभी जगह प्रशंसकों को उपलब्ध हो जाएगी। (वार्ता)