दिलशान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे ट्वंटी-20 मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने बल्ले हवा में उठा कर 'गार्ड आफ ऑनर' पेश किया। दिलशान बल्लों के बीच से निकलते हुए मैदान पर पहुंचे। दिलशान ने अपने करियर की आखिरी पारी में तीन गेंदें खेलीं और जॉन हेस्टिंग्स की गेंद पर डेविड वार्नर के हाथों पहली स्लिप में कैच हो गए।
ओपनर दिलशान मात्र एक रन बनाकर पैवेलियन लौट चले। दिलशान जब मैदान पर उतरे थे तो पूरा स्टेडियम तालियां बजा रहा था और जब वह आउट होकर पैवेलियन लौटे तब भी स्टेडियम तालियों से गूंज रहा था। मैच से पहले दिलशान ने कहा, 'मेरा क्रिकेट सफर समाप्त हो गया है लेकिन पिछले 17-18 वर्षों में मैंने अपने खेल का पूरा आनंद लिया है। मैंने अपनी टीम के लिए जो किया, उससे मैं खुश हूं।
दिलशान का यह 497 वां अंतरराष्ट्रीवां मैच था। प्रेमदासा स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने अपने इस दिग्गज बल्लेबाज को अलविदा कहा। श्रीलंका और दिलशान दोनों के लिए ही यह एक भावुक क्षण था। दिलशान ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2013 में कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ और आखिरी वनडे 28 अगस्त 2016 को दांबुला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने 87 टेस्टों में 5492 रन, 330 वनडे में 10290 रन और 80 ट्वंटी-20 में 1889 रन बनाए हैं। (वार्ता)