दुलीप ट्रॉफी फाइनल में चमक बिखेरेंगे सितारे

शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (19:49 IST)
ग्रेटर नोएडा। भारतीय टेस्ट टीम के 6 सदस्य शनिवार से यहां इंडिया रेड और इंडिया ब्लू के बीच होने वाले दलीप ट्रॉफी फाइनल में अपनी चमक बिखेरेंगे जिससे खिताब के लिए जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। 
इन सितारों की मौजूदगी से दलीप ट्रॉफी फाइनल में एक अलग चमक आ गई है और दोनों टीमों के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। इंडिया रेड की कप्तानी धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह कर रहे हैं और इंडिया ब्लू की कप्तानी बाएं हाथ के जबर्दस्त बल्लेबाज गौतम गंभीर कर रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 
 
भारत के पिछले टेस्ट दल के 6 सदस्य इन दोनों टीमों का हिस्सा हैं। चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंडिया ब्लू टीम की तरफ से खेल रहे हैं जबकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ओपनर शिखर धवन, ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और लेग स्पिनर अमित मिश्रा को इंडिया रेड टीम में तथा बल्लेबाज रोहित शर्मा और आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को इंडिया ब्लू टीम में शामिल किया है। 
 
इन टेस्ट सितारों को फाइनल में शामिल किए जाने के पीछे 2 मकसद हैं। पहला, इससे इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व मैच अभ्यास मिल जाएगा और दूसरा बीबीसीसीआई को इन खिलाड़ियों से फ्लड लाइट में गुलाबी गेंद से खेलने के अनुभव की जानकारी भी मिल जाएगी। 
 
दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद का प्रयोग किया गया और पहले मैच में सवा दिन के अंदर इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन टीमों के 20 विकेट गिर गए, लेकिन इसके बाद से बल्लेबाजों को गुलाबी गेंद से खेलने को लेकर कोई परेशानी नहीं हो रही है। इंडिया ब्लू टीम ने इंडिया ग्रीन टीम के खिलाफ पिछले मैच में 707 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
 
इंडिया ब्लू के विशाल स्कोर में मयंक अग्रवाल ने 161, चेतेश्वर पुजारा ने 166, शेल्डन जैक्सन ने 105 और कप्तान गंभीर ने 90 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मयंक ने 58, गंभीर ने 59, पुजारा ने 31, दिनेश कार्तिक ने 57 और जैक्सन ने नाबाद 79 रन बनाए। रोहित शर्मा के आने से इंडिया ब्लू की बल्लेबाजी और मजबूत होगी।
 
युवराज सिंह को इंडिया ब्लू को काबू करने के लिए इन बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा। इंडिया रेड के पास भी कई अच्छे बल्लेबाज हैं। अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, सुदीप चटर्जी और खुद कप्तान युवराज बड़ी पारियां खेलने में सक्षम हैं। इंडिया रेड की इंडिया ग्रीन के खिलाफ 219 रन की जीत में मुकुंद ने 169 और सुदीप चटर्जी ने 114 रन बनाए थे।
 
इंडिया रेड का आक्रमण काफी सशक्त है। युवा तेज गेंदबाज नाथू सिंह ने इंडिया ग्रीन के खिलाफ 6 विकेट और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंडिया ग्रीन के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। लेग स्पिनर अमित मिश्रा के आने से इंडिया रेड के आक्रमण को और मजबूती मिलेगी। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
 
इंडिया रेड- अभिनव मुकुंद, शिखर धवन, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिंह, युवराज सिंह (कप्तान), अंकुश बैंस, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षय वखारे, कुलदीप यादव, अमित मिश्रा, नाथू सिंह, अनुरीत सिंह, ईश्वर पांडे, नीतीश राणा और प्रदीप सांगवान।
 
इंडिया ब्लू- गौतम गंभीर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, सिद्धेश लाड, दिनेश कार्तिक, परवेज रसूल, सूर्यकुमार यादव, कर्ण शर्मा, रवीन्द्र जडेजा, मोहित शर्मा, पंकज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, शेल्डन जैक्सन और हनुमा विहारी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें