इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने भी कहा था कि सात अक्टूबर से एक नवंबर तक चलने वाले इस तय दौरे को लेकर बोर्ड सरकार के दिशा निर्देशों का ही पालन करेगा। इस दौरे में इंग्लैंड को तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। माेर्गन ने पत्रकारों से कहा हम बड़े निर्णय ईसीबी पर ही छोड़ते हैं।