गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंध से बचे डुप्लेसिस

मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (18:16 IST)
एडिलेड। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को आज गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया लेकिन अगले हफ्ते आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे टेस्ट में खेलने की स्वीकृति मिल गई। ऑस्ट्रेलिया के सामने घरेलू मैदान पर पहली बार व्हाइटवॉश से बचने की चुनौती है।
होबार्ट में दूसरे टेस्ट के दौरान डुप्लेसिस मिठाई या मिंट चबाते हुए कैमरे पर दिखे, जिसकी लार को उन्होंने गेंद पर लगाया जिसके बाद उन पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
 
मैच रैफरी एंडी पाईक्राफ्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एडिलेड में सुनवाई के दौरान होबार्ट में हुई घटना की वीडियो फुटेज देखने के बाद डुप्लेसिस को दोषी पाया।
 
आईसीसी ने बयान में कहा, यह फैसला अंपायरों द्वारा दिए साक्ष्यों के आधार पर किया गया, जिन्होंने पुष्टि की कि अगर उन्होंने इस घटना को देखा होता तो वे तुरंत कार्रवाई करते। उन्होंने कहा, मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के प्रमुख स्टीफनसन ने भी एमसीसी के नजरिये की पुष्टि की कि टेलीविजन फुटेज में दिखा कि गेंद पर कृत्रिम पदार्थ लगाया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें