फ्लोरिडा। बारिश के कारण आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द कर दिया गया। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 19.4 ओवरों में 143 रन ही बना सकी लेकिन 2 ओवर के बाद ही बारिश शुरू हो गई, जिसके कारण अंपायरों को मैच को रद्द करने के अलावा कोई चारा नहीं था।
भारत शनिवार को पहला टी20 मैच रोमांचक स्थिति में केवल 1 रन से हार गया था। लिहाजा दो टी20 मैच की यह सीरीज वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीत ली। धोनी ने टीम में एक बदलाव किया। मैच का प्रसारण नहीं हो पाने की वजह से यह मैच 40 मिनट देरी से शुरू हुआ था। यदि 40 मिनट पहले शुरु होता तो कम से कम 5 ओवर हो जाते और मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकाला जा सकता था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 200 डॉलर खर्च करके स्टेडियम में आए दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
शनिवार हुए मैच में भारत जरूर हारा लेकिन यह मैच केएल राहुल के लिए यादगार रहा, जिन्होंने शतक (51 गेंदों पर 110 रन) लगाया था। राहुल ने क्रिकेट तीनों प्रारुपों टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक बनाने का कमाल किया है। राहुल तीसरे भारतीय भी बन गए हैं, जिन्होंने टी0 में शतक बनाया है। इससे पहले टी20 में भारत की तरफ से रोहित शर्मा (106) और सुरेश रैना (101) शतकवीर बने थे।