कैरेबियाई दौरा चुनौतीपूर्ण होगा : अजिंक्य रहाणे

मंगलवार, 28 जून 2016 (20:52 IST)
मुंबई। आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे टीम इंडिया के टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि कैरिबियाई दौरे पर चुनौतियां तो होंगी लेकिन टीम को सकारात्मक शुरुआत करने की जरूरत है। 
वेस्टइंडीज दौरे पर कप्तान विराट कोहली तथा रहाणे की उपकप्तानी में टीम इंडिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई से एंटीगा में शुरू होगा। रहाणे ने यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि यह दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम एक शानदार और मजबूत टीम है। हम उन्हें पूरा सम्मान देंगे लेकिन हमारे लिए यह जरूरी है कि हम सकारात्मक और अच्छी शुरुआत करें।
 
कैरेबियाई धरती पर भारतीय टीम दो अभ्यास मैचों के अलावा चार टेस्ट मैच खेलेगी। रहाणे इंडिया-ए के साथ वेस्टइंडीज़ में खेल चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम की जर्सी में वे पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा करने जा रहे हैं। उपकप्तान ने कहा कि सही मायनों मेरा यह असली वेस्टइंडीज दौरा होगा। मैं पहली बार भारत ए टीम के साथ वहां गया था लेकिन भारतीय टीम के साथ मेरा यह पहला दौरा है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। इस दौरे के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।
 
रहाणे ने उपकप्तान की भूमिका के बारे में कहा कि उपकप्तान की जिम्मेदारी अच्छी है और मुझे चुनौती और जिम्मेदारी लेना पसंद है, इसलिए कोई दबाव नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि जिम्मेदारी से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा।
 
28 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि मैंने जिम्बाब्वे में कप्तान के रूप में अपने साथियों और विरोधी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा। कप्तान के रूप में आप सीखते हो कि अपने खिलाड़ियों का समर्थन कैसे करना है और कप्तान के तौर पर जो कुछ भी हो उसकी जिम्मेदारी आपको लेनी होती है और मैंने उस दौरे से काफी कुछ सीखा है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें