भारत में इंग्लैंड के मुस्लिम खिलाड़ियों को खतरा नहीं

गुरुवार, 3 नवंबर 2016 (18:41 IST)
नई दिल्ली। इंग्लैंड के सुरक्षा सलाहकार रेग डिकसन ने मीडिया की खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि भारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मुस्लिम खिलाड़ियों मोईन अली और आदिल रशीद की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है।
मीडिया में कुछ खबरों में दावा किया गया था कि पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार 9 नवंबर से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड सीरीज में अंपायरिंग नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें भारत में सुरक्षा का खतरा है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार रेग ने मेहमान टीम के मुस्लिम खिलाड़ियों की सुरक्षा को संभावित खतरे की खबरों का खंडन किया है।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी एक बयान में स्पष्ट किया है कि डार को इंग्लैंड और भारत सीरीज के लिए अनुबंधित किया ही नहीं गया था तो ऐसे में उनके सुरक्षा कारणों से हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। लेकिन गत वर्ष भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारत की मेजबानी में हो रही वनडे सीरीज से सुरक्षा कारणों से हटने का उनका निर्णय व्यावहारिक था।
 
इंग्लैंड की टीम हाल ही में बांग्लादेश दौरे से भारत पहुंची है, जहां टीम को उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रदान की गई थी। दरअसल, बांग्लादेश में इसी वर्ष आतंकवादी हमले में विदेशियों को निशाना बनाया गया था जिसके बाद इंग्लैंड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता जताई थी। लेकिन डिकसन ने साफ किया है कि बांग्लादेश और भारत में सुरक्षा स्थितियां बिलकुल अलग हैं। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें