धोनी ने मैच के बाद कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम को छोटे स्कोर तक रोका। मुझे लग रहा था कि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज 200 का स्कोर पार कर लेंगे लेकिन हमारे स्पिनरों ने समय पर महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। सबसे अहम मैच जीतना होता है और हमारी बल्लेबाजी भी शानदार है। पहले मैच में भी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।'
उन्होंने कहा, 'कैच लेना हमेशा से बेहतर रहता है और अंदरुनी किनारे लेकर निकले कैच को लपकना बहुत अच्छा होता है। यह पहले वनडे से अलग प्रदर्शन था और पिच में भी बदलाव था। शुरुआती दस ओवरों के दौरान कुछ शॉटों को देखकर पता चल रहा था कि गेंद सही से बल्ले पर आ रही है।'
भारतीय कप्तान ने अगले मैच के बारे में कहा कि वह मुख्य कोच संजय बांगड़ के साथ बदलावों को लेकर चर्चा करेंगे और बैठक करेंगे। उन्होंने कहा, 'हमें यह देखना होगा कि ट्वंटी-20 टीम में कौन सा खिलाड़ी फिट होगा और हो सकता है कि हम किसी न किसी गेंदबाज को आराम देंगे।' (वार्ता)