बुमराह टी-20 प्रारूप में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस सीरीज में न खेलने के कारण ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें स्थान पर आ गए। इस सूची में वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री शीर्ष पर हैं। बुमराह के साथी और सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज बरिंदर सरन को रैंकिंग में 225वां स्थान मिला है।
बल्लेबाजों में मनदीप सिंह और लोकेश राहुल को क्रमश: 100वां और 102वां स्थान मिला है। वहीं, मनीष पांड को 152वां स्थान और अंबाती रायडू को 217वां स्थान मिला है। केदार जाधव को रैंकिंग में 106वां स्थान हासिल हुआ है।